- महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचईईपी एवं सीएफएफपी) के रूप में कार्यभार ग्रहण किया
हरिद्वार, 25 फरवरी: बीएचईएल हरिद्वार के नवनियुक्त, महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचईईपी एवं सीएफएफपी) श्री रंजन कुमार ने आज कार्यभार ग्रहण किया है । पूर्व कार्यपालक निदेशक श्री टी. एस. मुरली की सेवानिवृत्ति के बाद, श्री रंजन को यह बेहद महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है । इससे पूर्व वह महाप्रबंधक (ऑपरेशन्स) एचईईपी एवं महाप्रबंधक एवं प्रमुख (सीएफएफपी) के रूप में कार्यरत थे ।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात संस्थान के नाम अपने सम्बोधन में श्री रंजन कुमार ने कहा कि हरिद्वार इकाई के नेतृत्व की जिम्मेदारी, मेरे लिए बेहद सम्मान का विषय है । उन्होंने बताया कि बीएचईएल हरिद्वार की गिनती कंपनी की बड़ी एवं महत्वपूर्ण इकाइयों में की जाती है और हमें अपनी इस पहचान को बरकरार रखना है । श्री रंजन कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से, हम अपने संस्थान को उन्नति के पथ पर और आगे लेकर जाएंगे ।
उल्लेखनीय है कि श्री रंजन कुमार ने बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा (रांची) से, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है । वर्ष 1990 में उन्होंने बीएचईएल की तिरुचिरापल्ली इकाई से अपने करियर की शुरूआत की । अपनी प्रशिक्षण अवधि पूरी करने के बाद दो साल उन्होंने, इंजीनियरिंग तथा डिजाइनिंग के क्षेत्र में कार्य किया । वर्ष 1993 में श्री रंजन कुमार बीएचईएल हरिद्वार की सीएफएफपी इकाई से जुड़े । श्री रंजन कुमार के पास मेंटीनेंस सर्विसेज, सेंट्रल डिस्पैच, मैटेरियल मैनेजमेंट, प्रोडक्शन, मैन्यूफैक्चरिंग, प्लानिंग एवं डेवलपमेंट आदि अनेक क्षेत्रों में काम करने का गहन एवं व्यापक अनुभव है ।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कर्मचारियों के साथ संवाद किया तथा विभिन्न मुद्दों पर उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए । इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अगस्टिन खाखा सहित अन्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।
More Stories
फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और बेटी राशा थडानी का महाकुम्भ, परमार्थ निकेतन शिविर में आगमन*
सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें बैंकर्स – मुख्य विकास अधिकारी
घायल कांवड़िए के लिए मददगार बनी हरिद्वार पुलिस