*हरिद्वार पुलिस*
*आगामी बैसाखी स्नान व चारधाम यात्रा सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी*
*यात्रियों को बेहतर सुविधा देने हेतु पुलिस व प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण अभियान*
*श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने के लिए हटाया अस्थाई अतिक्रमण, कई अतिक्रमणकारी आए कार्यवाही की जद में*
आगामी स्नान पर्व व चार धाम यात्रा के मद्देनजर व्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में सिटी पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत विष्णु घाट, चमगादड़ टापू, रोड़ीबेलवाला व अन्य स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया।
साथ ही अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि भविष्य में अवैध क़ब्ज़ा करने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हरिद्वार पुलिस नगर क्षेत्र के व्यापारियों एवं वाहन स्वामियों से अपील भी करती है कि अपने-अपने क्षेत्र में किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अपने प्राइवेट वाहनों को निर्धारित पार्किंग में रखें एवं यातायात सुचारू रूप से चलाए जाने व व्यवस्था बनाए रखने में हरिद्वार पुलिस/प्रशासन का सहयोग करें।
More Stories
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन
आगामी चारधाम यात्रा हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात जितेंद्र मेहरा ने किया यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण
आगामी आदि कैलाश एवं ओम पर्वत दर्शन यात्रा के सफल संचालन एवं सुगम व्यवस्थाओं हेतु गठित टीम जिलाधिकारी को सौंपेगी रिपोर्ट