April 19, 2025

SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*SSP हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में नो पार्किंग में खड़े वाहन/अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में की गई कार्रवाई*

आज दिनांक 08/04/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर अविनाश वर्मा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट/SSI नितिन चौहान/प्रभारी चौकी रेल SI नवीन नेगी के द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत कटहरा बाजार रेलवे रोड रेलवे अंडरपास के आसपास भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें अतिक्रमण करने वाले दुकानदार/नो पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम/एमबी एक्ट में कार्रवाई की गई।

*चालान का विवरण*

1-37 चालान Mv-act 18500/-संयोजन शुल्क

2-05 चालान पुलिस अधिनियम संयोजन शुल्क 20250/