*** श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के आचार्य पंडित रामानंद दूबे की अगुवाई में संपन्न होगा प्राण प्रतिष्ठा समारोह
हरिद्वार। शिवालिक नगर में द्वादश ज्योतिर्लिंग के साथ भगवान सिध्दीविनायक की स्थापना होने जा रही है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के विद्वान आचार्य पंडित श्री रामानंद दुबे व उनके सहयोगी पंडित रुपेश महाले, पंडित उमाशंकर, पंडित सुनील कपूरिया एवं शिव मंदिर शिवालिक नगर के पंडित रामचंद्र नौटियाल पंडित कैलाश नौटियाल की अगुवाई में पूजन कार्य संपन्न होगा।पांच दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार 21 अप्रैल को होगा। वहीं समापन शुक्रवार, 25 अप्रैल को होगा।
बताते चलें कि श्री शिव मंदिर समिति(रजि.) शिवालिक नगर के तत्वावधान में द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं सिद्धिविनायक की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन
किया जा रहा है। संस्था के महासचिव शशि भूषण पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव जी महाराज उपस्थित रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर भाजपा के नगर विधायक मदन कौशिक रानीपुर विधायक आदेश चौहान शिवालिक नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा एवं बिहार प्रवासी सम्मेलन के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व विधायक, किच्छा राजेश शुक्ला मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सोमवार, 21 अप्रैल प्रायश्चित, जल यात्रा, पंचांग, मंडप प्रवेश, मंडल वेदी आह्वान संपन्न होगा। मंगलवार, 22 अप्रैल को नित्य पूजन, अग्नि स्थापन, ग्रहप्रधानादि आह्वान, कर्म कुटीर संस्कार होगा। इसी क्रम में बुधवार, 23 अप्रैल को नित्य पूजन जलाधिवास, अन्नाधिवास, प्रसाद वास्तु होमादि, प्रसाद स्नपन व बृहस्पतिवार 24 अप्रैल को नित्य पूजन, मुर्ति स्नपन, नगर भ्रमण, श्य्याधिवास, शान।मिट पोष्टिक होम एवं शुक्रवार 25 अप्रैल को नित्य पूजन प्राण प्रतिष्ठा, महापूजा आरती, देव दर्शन, उतृतर कर्म, पुर्णाहुति के साथ विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होगा। संस्था के अध्यक्ष अनिल कुमार माथुर ने बताया कि पूजन कार्य काशी विश्वनाथ मंदिर के आचार्य पंडित रुपेश महाले, पंडित उमाशंकर पंडित सुनील कपूरिया एवं श्री शिव मंदिर शिवालिक नगर के पंडित रामचंद्र नौटियाल पंडित कैलाश चंद नौटियाल संपन्न करायेंगे। कार्यक्रम के मुख्य यजमान विकास मेहता है।
More Stories
हरिद्वार पुलिस का आज प्रातः से चलाया जा डोर टू डोर सत्यापन अभियान
सीए आशुतोष पांडे बने, एसएमएयू इंटरनेशनल इंडस्ट्री एंड ट्रेड चैंबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय अध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता
सी0एम0 खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के चयन ट्रायल हुए शुरू