April 23, 2025

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संयुक्त रूप से 24 अप्रैल को जनपदों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा

हरिद्वार । चार धाम यात्रा के दौरान किसी आपात स्थिति से निपटने तथा आपदा से सम्बन्धित तैयारियों को परखने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से 24 अप्रैल को चारधाम यात्रा के अन्तर्गत आने वाले जनपदों में मॉक ड्रिल का आयोजन कर रहा है। जिसके सम्बन्ध में मंगलवार को एनडीएमए तथा यूएसडीएमए के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के सफल संचालन को लेकर चार धाम यात्रा से जुड़े जनपदों के अधिकारियों के साथ वर्चुअल जुड़कर टेबल टोप एक्सरसाइज की।

 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 24 अप्रैल को आयोजित की जा रही चारधाम यात्रा मॉक ड्रिल को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

वर्चुअल टेबल टॉप एक्सरसाइज में जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद हरिद्वार में चारधाम यात्रा की सफल संचालन के लिए चल रही तैयारियों तथा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देने के साथ ही राउटर प्लान के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जनपद द्वारा की जा रही तैयारियों, उपकरणों तथा विभिन्न चिन्हित स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 अप्रैल को जनपद होने वाली मॉक ड्रिल हेतु भगदड़, भीड़ नियंत्रण तथा व्यक्तियों के डूबने से बचाव से सम्बन्धित टास्क प्रस्तावित किया गया है।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, एआरटीओ नेहा झा, एआरटीओ केसी पलड़िया, तहसीलदार प्रियंका रानी ,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य फोर्स के अधिकारी भी उपस्थित थे।