पिथौरागढ़।*जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में सोमवार देर सायं को कलेक्ट्रेट सभागार में सत्र 2025- 26 की प्रथम जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक आयोजित हुई।*
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग कविता भगत ने जिलाधिकारी को जनपद में उद्योग मित्र योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एम०एस०एम०ई० नीति-2015 के अन्तर्गत 10 प्रतिशत ब्याज उपादान के 13 दावों एवं 100 प्रतिशत विद्युत उपादान के 01 दावे की स्वीकृति प्रदान की गई। महाप्रबंधक उद्योग ने जिलाधिकारी के सम्मुख परेशानी को बताते हुए कहा कि मिनी औद्योगिक अस्थान में स्थलीय उद्योग के विकास में बाधक विद्युत पोल एवं अंडर ग्राउंड केबिल को हटाया जाना है जो जनपद के उद्योग विस्तार में बाधा बन रहा है। विण में हिल्टरॉन बिल्डिंग के सामने विद्युत विभाग के सबस्टेशन की अंडरग्राउंड केबीले एवं जिला उद्योग केंद्र कार्यालय के पास विद्युत पोल होने के कारण कुछ प्लॉट प्रभावित हो रहे है जिसके समाधान से उद्योग विस्तार में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि बैठक का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर उद्योग और उद्यमियों के लिए उचित वातावरण तैयार करना है।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि इन परेशानियों का समाधान जल्द ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर किया जाए। जनपद में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने उद्योग एशोसिएशन को सुझाव देते हुए कहा कि जनपद में एक ईको पार्क बनवाया जाए जिससे स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन में बढ़ावा मिलेगा । उन्होंने जनपद में चाय उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने हेतु उद्यमियों से सहयोग मांगा और उस पर उद्योग विभाग एवं उद्यमियों से त्वरित कार्य करने को कहा। जिलाधिकारी ने टी फैक्ट्री को जल्द संचालित करने हेतु उद्यमियों से उक्त संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय उद्यमियों से उद्योग विस्तार करने में आ रही उनकी परेशानियों को भी जाना । स्थानीय उद्यमियों एवं देवभूमि चैंबर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह ने बताया कि जनपद में किस प्रकार के उद्योग लगाए जाएं व उद्यमियों को क्या–क्या समस्याएं आती है। साथ ही उद्यमी संजय मल, आदि ने भी जनपद में उद्योग स्थापित किए जाने संबंधी अपने विचार रखे। इस बैठक में देवभूमि चैंबर ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन के नवचयनित सदस्यों ने जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी लक्ष्मण सिंह टोलिया,सहायक निदेशक उद्योग योगिता जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य, उद्यमियों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल व्यक्ति को तत्काल पहुंचाया सिटी अस्पताल,दिलवाया गया फस्टेट उपचार
प्राणिक हीलिंग एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पर दो दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन
मुख्य सचिव ने लोक निर्माण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की राज्य के अंतर्गत चल रही एवं आगामी महत्त्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की