*सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी*
*जैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु शासनादेश निर्गत*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा काशीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के महज दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी कर राज्य सरकार ने अपनी त्वरित कार्यप्रणाली का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
राज्य योजना के अंतर्गत जनपद उधमसिंह नगर की विधानसभा क्षेत्र बाजपुर में स्थित जैतपुर-धनौरी मार्ग (किमी 1 से 9) के डी.बी.एम. एवं बी.सी. कार्यों द्वारा सुधारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस कार्य के लिए कुल ₹1013.95 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कार्यक्रम के दौरान इस महत्वपूर्ण मार्ग के सुदृढीकरण की घोषणा करते हुए अधिकारियों को दो घंटे के भीतर शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए थे। शासन द्वारा इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शासनादेश निर्गत कर दिया गया।
More Stories
ऋषिकेश में एच.टी., एल.टी. लाइनों के भूमिगतकरण एवं SCADA ऑटोमेशन हेतु ₹547.73 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल आभार व्यक्त किया
छात्रवृत्ति के कम पंजीकरण पर सीडीओ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को लगाई फटकार
आगामी उर्स मेले के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने किया कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश