April 26, 2025

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में स्थापित किए गए फ्लैक्सी बोर्ड

*चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में स्थापित किए गए फ्लैक्सी बोर्ड*

*फ्लैक्सी बोर्ड से यात्रियों को मिलेगी यात्रा मार्ग एवं आवश्यक दिशा-निर्देश की सूचना*

*डायवर्जन, पार्किंग आदि की जानकारी के बारे में भी बिना पूछे हाइवे पर भी रहेंगे अपडेट*

*क्यूआर कोड भी किया गया जारी, एक स्कैन से खुलेगा जानकारियों का भंडार*

चारधाम यात्रा की शुरुआत नजदीक है और इसी के साथ हरिद्वार पुलिस ने अपने स्तर से यात्रा के लिए लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर तैयारियों को अंतिम टच देते हुए आज यातायात पुलिस हरिद्वार के कर्मियों ने यात्रा मार्ग पर क्यूआर कोड सहित अलग-अलग जानकारी समेटे हुए फ्लैक्सी बोर्ड स्थापित किए गए जिससे की यात्रीगण को आसानी से डायवर्जन, स्थान, पार्किंग आदि आवश्यक जानकारी मिल पाए।

*क्यूआर कोड स्कैन से क्या मिलेगी जानकारी-*

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत क्यूआर का निर्माण किया गया है जिसके एक स्कैन से यात्री आसानी से निम्नलिखित जानकारी हासिल कर सकते हैं-

1- पार्किंग

2- रूट डायवर्जन

3- फोटो/ वीडियो गैलरी

4- खोया पाया केंद्र

5- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

6- जिला दूरभाष संपर्क सूची