हरिद्वार।
कोरोना वैश्विक महामारी की तीसरी लहर आने की प्रबल संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार में आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देशन में जनपद हरिद्वार के समस्त शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों में आयुर्वेदिक आयुष काढ़ा किट वितरण कार्यक्रम के अनुसार पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में सराय रोड न्यू कृषि उत्पादन मंडी समिति प्रांगण में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयुष काढ़ा किट निशुल्क रूप से मंडी क्षेत्र में कारीगर, आढ़ती व्यापारी, पल्लेदार, सफाई कर्मचारी, मंडी समिति के अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना किट के साथ हर्बल वृक्ष-पौधे भी वितरित किए गए।
इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, आयुष मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के निर्देशन में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए कोरोना किट वितरण मंडी क्षेत्र में इसलिए किया जा रहा है कि आने वाले समय में असंगठित क्षेत्र के मजदूर पल्लेदार मंडी समिति के कर्मचारी, अधिकारी आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन करते हुए अपने आप को कोरोना वायरस से सुरक्षित रख सके। उन्होंने यह भी कहा समस्त मंडी परिसर क्षेत्र में हर्बल फलदार वृक्षारोपण किए जाने से मंडी परिसर हरा भरा रहे और स्थानीय व्यापारी व आने वाले किसान, आम उपभोक्ता पर्यावरण के प्रति और जागरूक हो सके इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए यह हर्बल फलदार वृक्ष वितरण व वृक्षारोपण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
More Stories
परमार्थ निकेतन में आयोजित मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का समापन
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड के विभिन्न उत्पादों पर आधारित स्टालों का भी अवलोकन किया
मुख्यमंत्री ने हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया