रुड़की(सलमान)।
भगवानपुर थानाध्यक्ष की अगुवाई में आज मदर हुड कॉलेज में बढ़ते हुए नशे को लेकर एस एस पी समेत जिले के आलाधकारी के साथ मिलकर वर्चुल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र में बढ़ते हुए नशे को लेकर एस एस पी हरिद्वार ने जानकारी तो ली ही साथ ही सुझाव भी रखे उन्होंने कहा कि सभी थाना अध्यक्ष और तमाम पुलिस कर्मी इस तरह के लोगो पर किसी तरह की सख्ती ना करते हुए बहुत शालीनता के साथ पेश आये और उन्हें ठीक ठंग से गाईड कर नशा मुक्त करने का प्रयास करें ताकि उनका भविष्य सरल हो सके क्योंकि नशे में लिप्त किसी भी व्यक्ति को एक दम से नशा मुक्त नही कराया जा सकता इसके लिए उन्हें धीरे धीरे नशा मुक्त कराने का प्रयास किया जाना चाहिए और इस काम मे सिर्फ पुलिस कर्मी ही नही बल्कि अन्य संस्थाओं को भी सामने आना चाहिए क्योंकि इस कार्य मे सभी लोगो का फर्ज बनता है।
More Stories
दुखयारी विधवा शोभा को आईसीआईसीआई बैंक ने लौटाए घर के कागजात; परिवार सहित धन्यवाद देने कलेक्टेªट पंहुची शोभा
सीएम के निर्देशानुसार, फर्जी राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड पर सख्ती, डीएम ने दिए सत्यापन अभियान शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण