पिथौरागढ़।पिथौरागढ़ वन विभाग, विंग्स फाउंडेशन और हिमालयन शैफर्ड द्वारा सम्मिलित रूप से 28 अप्रैल से 7 मई 2025 तक, Pithoragarh Butterfly Count के सातवें सत्र का सफल आयोजन किया गया। डी. एफ. ओ. आशुतोष सिंह द्वारा इस अभियान के माध्यम से तितलियों के संरक्षण के अतिरिक्त वनाग्नि हेतु जागरूकता को भी बढ़ावा दिया गया। विंग्स फाउंडेशन से जगदीश भट्ट द्वारा पिथौरागढ़ के विभिन्न स्थलों में अभियान चलाए गए। हिमालयन शैफर्ड समूह द्वारा मुनस्यारी में मुनस्यारी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल, सर्वोदय पब्लिक स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय मुनस्यारी, वन रक्षक प्रशिक्षुओं और राजकीय महाविद्यालय, बेरीनाग में तितलियों से संबंधित विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इको पार्क, मुनस्यारी से बृजेश धर्मशक्तू द्वारा तितलियों की गणना हेतु अलग अलग जैव विविधता और समुद्र तल से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाकर, फील्ड वर्क्स का आयोजन किया।
कुमाऊं मीडो ब्लू, यह एक खास तरह की तितली है, जिसका आकार 30-35 mm है, मुनस्यारी के जोहार घाटी में समुद्र तल से 3200 – 4200 मी. तक में पाई जाती है, जिसको रिले द्वारा पहली बार 1926 में मिलम गांव के आसपास खोजा गया था। यह एक तरह का मॉडल जीव है, यह वो जीव होते हैं, जो बस एक खास तरह की जगह या परिस्थितिकि में पाएं जाते हैं, और उस स्थान विशेष में किसी भी प्रकार के पर्यावरणीय बदलाव होने पर, इस तरह के जीव विलुप्ति के कगार पर आ जाते हैं। बृजेश धर्मशक्तू के अनुसार, इस तरह के जीवों का वैज्ञानिक अध्ययन कर हम एक खास पारिस्थितिकी में होने वाले छोटे-छोटे बदलाव का भी अध्ययन कर सकते हैं। हिमालयन शैफर्ड से चंदन कुमार का कहना है कि बटरफ्लाई काउंट जैसे आयोजन के चलते, हमको कुछ ऐसी जातियों का भी पता चल सकता है, जो अभी तक क्षेत्र में अज्ञात हो या विलुप्ति के कगार में हो।
चन्दन कुमार के अनुसार, इस अभियान के दौरान, ऑनलाइन पिथौरागढ़ जिले से कुल 100 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और पिथौरागढ़ ने तितलियों की कुल 224 जातियों को रिकॉर्ड किया गया है, जिनमें रेडब्रेस्ट, कॉमन अर्ल, कुमाऊं मिडो ब्लू और माउंटेन टॉर्टोइसशेल जैसे दुर्लभ तितलियां भी हैं। अभियान में सक्रिय रूप से हेमंत धर्मशक्तू, मुकेश लस्पाल, हेमराज पांगती, दीपक धर्मशक्तू और पवन कोरंगा सम्मिलित हैं।
More Stories
नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़े जाने के आरोपी की जमानत याचिका खारिज
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर द्वितीय शनिवार 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड को मिली बड़ी सफलता