हरिद्वार। राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ नरेश चौधरी श्यामपुर में सड़क किनारे तड़फ रहे दुर्घटना में गंभीर घायल बिजनौर निवासी व्यक्ति के लिए देवदूत बनकर पहुंचे। हुआ यूं कि रेड क्रॉस के सचिव डॉ नरेश चौधरी गुरुवार शाम साढ़े 5 बजे करीब श्यामपुर स्थित ध्रुव अस्पताल से वापस अपने घर लौट रहे थे। अपने निजी वाहन से लौट रहे डॉ नरेश चौधरी को रास्ते में सड़क किनारे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति पड़ा मिला। पूरी तरह से लहूलुहान व्यक्ति को देखकर डॉ नरेश चौधरी ने अपना वाहन रुकवा कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया और गंभीर हालत देखकर उसे अपने वाहन से जिला अस्पताल ले गए।
इस दौरान डॉ नरेश चौधरी पूरी तरह से खून में भीग गए। जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। डॉ नरेश चौधरी के अनुसार नजीबाबाद के टांडा साँववाला का रहने वाला है और उसके साथ मौजूद सोनू जो मामूली रूप में घायल है, उसका भी इलाज करवाया गया है। दोनों के परिजनों को डॉ नरेश चौधरी द्वारा सूचित कर दिया गया है। डॉ नरेश चौधरी के इस कार्य की सभी ने सराहना की है।
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट पर हरिद्वार प्रशासन सतर्क
मुख्यमंत्री प्रदेश नमामि गंगे प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक कन्हैया ख़ेवड़िया के पिता के निधन पर शोक प्रकट करने वेदा ग्रीन स्थित निवास पर पहुंचे
मुख्यमंत्री धामी ने श्री ब्रह्म निवास आश्रम, भूपतवाला में 50वाँ निर्वाण दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया