यातायात पुलिस रूड़की
हरिद्वार पुलिस ने यातायात जागरूकता के दृष्टिगत आयोजित किया कार्यक्रम और जन जागरूकता रैली
पुलिस, एनसीसी और समाजिक संस्था ने एक साथ चलाया जन आंदोलन!
बिना हेल्मेट चल रहे वाहन चालकों को चिन्हित कर बाँटे हेलमेट, हमेशा पहनने की शपथ दिलायी
जागरूकता कार्यक्रम के बाद एक विशाल जन जागरूकता रैली भी निकाली गई
आज दिनांक 24.05.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में ‘द हेल्पिंग हैंड’ संस्था के सहयोग से एक विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम टैंक चौक, गणेश पुल पर आयोजित हुआ, जहां द हेल्पिंग हैंड संस्था के पदाधिकारी एवं NCC कैडेट्स की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा सड़क पर सुरक्षित यात्रा हेतु आवश्यक उपायों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों को चिन्हित कर उन्हें हेलमेट वितरित किए गए और भविष्य में हेलमेट का नियमित प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।
यह पहल आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम के पश्चात एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक यातायात जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया, जिसमें आमजन को यातायात नियमों के महत्व की जानकारी दी गई।
इस जागरूकता अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, निरीक्षक यातायात रुड़की, सीपीयू रुड़की, एनसीसी कैडेट्स एवं द हेल्पिंग हैंड संस्था के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी हरिद्वार के निर्देशित क्रम में चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा हर स्तर पर चेकिंग अभियान
हर महिला को मिले सम्मान, परिवार से ही है अपनी पहचान
विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन 2025 का तीसरा प्री-समिट JNCASR, बेंगलुरु में सम्पन्न