August 18, 2025

हरिद्वार पुलिस ने 01महिला को मिलाया उसके परिजनों से

*कोतवाली नगर*

*हरिद्वार पुलिस ने 01महिला को मिलाया उसके परिजनों से*

*लखनऊ उत्तर प्रदेश बिना बताए पहुंची हरिद्वार*

*परिजनों द्वारा किया गया हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट*

आज दिनांक 26.05.25 को कोतवाली नगर में एक महिला निवासी गोसाईगंज लखनऊ उत्तर प्रदेश के परिजन आये उन्होंने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि एक महिला दिनांक 21.05.25 को बिना बताए अपने घर से हरिद्वार आ गई थी।

उसकी दिमागी हालत कमजोर है।

उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला की तलाश हर की पैड़ी क्षेत्र में की गई।

अथक प्रयास से उक्त महिला हरकी पैड़ी क्षेत्र में मिल गयी , उक्त महिला को पुलिस टीम द्वारा उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उक्त महिला के मिलने पर महिला को उसके परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।