देहरादून।
रोजगार युवा के लिए एक तकलीफ की तरह हो गया है कंपनियों का निजीकरण और कोरोना काल के कारण कई युवा नौकरी पाने में असमर्थ हो रहे है ।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर युवाओं के रोजगार को लेकर बड़ा हमला बोला है। अपनी फेसबुक वॉल पर तीखी टिप्पणी करते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा को युवाओं के रोजगार को लेकर बोलने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार इस दिशा में बिल्कुल गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि नौकरियों पर बातें करना छोड़ कर राज्य सरकार पहले यह बताए कि जिन 24 तकनीकी पदों पर रोडवेज के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से परीक्षा करवाई गई थी उसने नियुक्तियां क्यों नहीं हुई। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि ऊर्जा निगम में 140 पद क्यों घटाए गए। रावत ने कहा कि नौकरी में भर्ती का नाटक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि सबको मालूम है कि यह नौकरी में यह भर्तियां अब भाजपा सरकार द्वारा चुनावी जुमला बना कर रख दी गई हैं। उन्होंने दावा किया कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सत्ता में आते ही कांग्रेस 1 साल के अंदर विभिन्न विभिन्न विभागों में खाली पड़े सभी रिक्त पदों पर भर्तियां करेगी।
More Stories
एएसपी जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में किर्बी कम्पनी सिडकुल हरिद्वार पहुंची साईबर सेल टीम हरिद्वार
राज्यवासियों की मांगों को लेकर तांडव रैली होगी ऐतिहासिक: आनंद प्रकाश जुयाल
बीजेपी कार्यालय पर सक्रिय सदस्य अभियान के अंतर्गत जिला कार्यशाला का आयोजन