सहारनपुर,
विश्व विख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम (Darul Uloom) ने ईद-उल-फितर की नमाज (Namaz) को लेकर फतवा जारी किया है. इसमें मुफ्तियों ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस(Corona Virus) से बचाव के लिए शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए इमाम सहित तीन से पांच लोगों की जमात के साथ नमाज अदा करने को कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अगर जमात न हो सके तो इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस तरह के हालात में ईद की नमाज माफ है. उसके स्थान पर नमाज-ए-चाशत अदा कर ली जाए तो बेहतर है.
दारुल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने संस्था के इफ्ता विभाग के मुफ्तियों की खंडपीठ से यह फतवा लिया है. जिसमें उन्होंने सवाल किया कि मुल्क में इस समय लॉकडाउन की वजह से जो हालात बने हुए हैं उसमें सरकार ने एहतियात के तौर पर कड़ी पाबंदियां लगाई हुई हैं. इसमें मस्जिदों में भी सिर्फ पांच लोगों को ही नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है. पूछा गया कि ईद-उल-फितर का त्योहार आने वाला है, ऐसे में ईद की नमाज अदा करने की शरीयत में क्या हिदायत है.
More Stories
सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू
सीएम धामी के निर्देश पर शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष श्री आर्य ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया