September 8, 2024

प्रेस क्लब रुड़की के नाम पर धांधली, आम बैठक में वित्त के दुरुपयोग की खुली पोल

रुड़की, अनवर राणा।

प्रेस क्लब रुड़की का जब जब गठन हुआ तब तब पत्रकारों के अधिकारों का हनन व वित्तीय अनियमितता का आरोप प्रेस क्लब बोर्ड के सदस्यों पर लगता रहा है।चाहे नगरपालिका चैयरमेन रहे दिनेश कौशिक के समय निगम परिसर में क्लब के दफ्तर में रखा गया फर्नीचर,अलमारियां व उस समय क्लब में जमा धन का मामला हो या उसके बाद जब भी प्रेस क्लब रुड़की का गठन किया गया उसी में शामिल कुछ बिना नियम कानून के जानकार कथित पत्रकार बने लोग इस क्लब को अपना निजी पूंजी समझ कर इस्तेमाल करते रहे हैं।अब बात करते है पिछले 2019-20 के क्लब की तो इस बोर्ड में शामिल सदस्यों ने तो हद करदी जो अब आम सभा की बैठक में सामने आई है।हुआ यह कि बोर्ड गठन होने के उपरांत 56 हजार रुपये प्रेस क्लब रुड़की के जमा दिए गये थे,जबकि पूरा वर्ष कोविड में बीत गया ओर मासिक कोई बैठक व अन्य कोई आयोजन भी नही हुआ।आम बैठक में बोर्ड के पदाधिकारियों ने जो लेखाजोखा सौंपा वह मात्र 50 हजार खर्च 6 हजार जमा दिखाया गया है।हैरत व शर्म की बात तो तब हुई जब पत्रकारों ने केश बुक मांग ली तो पदाधिकारियों के द्वारा कैशबुक भी बना गवारा नही किया।क्योंकि,

अब ऐसे में पत्रकारों बीच सवाल यह उठ रहा है कि जब निवर्तमान बोर्ड ने अपने समय का कैशबुक व लेखाजोखा ही नही पूरा आम सभा मे दिया तो चुनाव किस बात हो रहा है।कायदे से तो उन पदाधिकारियों के कार्यकाल की कार्यशैली की जांच व कैशबुक नही बनाये जाने पर जांच कर चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाना चाहिये।