*कोतवाली ज्वालापुर*
*धोखाधड़ी में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने धरा*
*प्लांट के नाम पर 9,90000 धोखाधड़ी मामले में था आरोपी*
दिनांक 08/11/2024 को वादी जितेंद्र चौहान पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गण द्वारा धोखाधड़ी कर प्लांट के नाम पर 9,90000 रुपए धोखाधड़ी कर हड़प लेना व प्लांट की रजिस्ट्री हेतु कहा गया तो गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 813-814/2024 धारा 420, 504, 506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।
एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार में वांछित/इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली ज्लावापुर पुलिस ने दिनांक 12/06/2025 को अभियुक्त आलोक कुमार को टिहरी विस्थापित कॉलोनी थाना रानीपुर से गिरफ्तार किया गया।
बाद आवश्यक कार्रवाई कर आज ही अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*विवरण आरोपित-*
आलोक कुमार पुत्र मदन लाल निवासी मौहल्ला लक्कड़हारन कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
*पुलिस टीम-*
1-उप निरीक्षक रणवीर रमोला
2-का0 संन्दीप कुमार
More Stories
ब्रह्मकुमारी संस्था की बहनों ने एसएसपी को बांधी राखी
जनपद हरिद्वार अन्तर्गत समस्त राजकीय / परिषदीय/सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्द्रो पर 6 अगस्त का अवकाश घोषित
सफाई कार्य बेहद जोखिम वाला कार्य है तथा सभी सफाई कर्मचारियों का सभी सुविधाएं उपलब्ध हो तथा उनका बेहतर ख्याल रखा जाए भगवत प्रसाद मकवाना