*थाना बहादराबाद*
*SSP हरिद्वार के निर्देश पर ऑपरेशन लगाम के तहत हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई जारी*
*वाहन का MV act में चालान कर अवैध हूटर व एम्प्लीफायर जब्त किया गया*
आज दिनांक 19/06/2025 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा “ऑपरेशन लगाम” के अंतर्गत क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो कार (UP16EN0072) बहादराबाद टोल की ओर से चौकी शांतरशाह की दिशा में तेज आवाज में हूटर बजाते हुए आ रही है।
सूचना मिलते ही चौकी शांतरशाह पर बैरियर लगाकर तत्परता से कार्रवाई की गई और वाहन को रोका गया। चेकिंग में पाया गया कि वाहन में अवैध हूटर व एम्प्लीफायर लगा था, जिसे चालक द्वारा बजाकर सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाई जा रही थी।
पुलिस द्वारा हूटर एवं एम्प्लीफायर को मौके पर ही वाहन से निकाल कर जब्त किया गया साथ ही वाहन चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम (MV Act) के अंतर्गत चालान किया गया।
More Stories
महिला ने धर्म परिवर्तन का प्रयास और गैंगरेप का आरोप लगाते हुए लगायी न्याय की गुहार
विवाहिता को जिंदा जलाने की शिकायत पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान, गंभीर जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश
प्रवर्तन अभियान के दौरान 33 चालान किए गए तथा 10 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज