*कोतवाली नगर हरिद्वार*
*नशे के खिलाफ जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित*
*समाज को नशे से दूर रखने के लिए हरिद्वार पुलिस का प्रयास*
वर्तमान में नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत प्रचलित “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा “ के वृहद जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत आज ANTF यूनिट हरिद्वार व चौकी हर की पौड़ी पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा गंगा आरती के दौरान आरती स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं को नशीले पदार्थों का सेवन न करने तथा उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने व स्वस्थ समाज की रचना करने में सहयोग करने की शपथ दिलाई गई
*Antf टीम-*
1-निरीक्षक विजय सिंह प्रभारी एएनटीएफ यूनिट हरिद्वार
2-Si रणजीत सिंह तोमर
3- हे0का0 मुकेश राजभर
4-हे0 का0 सुनील कुमार
*चौकी हर की पौड़ी पुलिस टीम-*
1-Si संजीत कंडारी प्रभारी चौकी
2-Si ऋषिकान्त पटवाल
More Stories
एग्रीमेंट समाप्त; किराया डिफाल्ट, फिर भी नहीं हटा रही कंपनी मोबाईल टावर, व्यथित बुजुर्ग सुशीला देवी की डीएम से गुहार; टावर तत्काल हुआ सीज
सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र
बीएचईएल में बीएमडी एवं पीएफटी जांच शिविर का आयोजन