*कोतवाली ज्वालापुर*
*वारन्टीयों की धर पकड़ लगातार जारी, फरार चल रहे 02 वारंटी दबोचे*
एसएसपी के निर्देश पर वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने दिनांक-23/06/2025 को 02 वारंटियों को दबोचा। दोनों वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*विवरण वारंटी-*
1-जितेन्द्र पुत्र स्वर्गीय बलजीत सिंह निवासी कड़च्छ ज्वालापुर हरिद्वार
2-राजन पुत्र सतीश निवासी उपरोक्त
*पुलिस टीम-*
1-अ0उ0नि0गम्भीर तोमर
2-का0 महावीर सिंह
3-का0 अंकुर चौधरी
4-का0 सतवीर सिंह
More Stories
कांग्रेसियों ने पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में हरिद्वार में पैदल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
बीजेपी महानगर द्वारा कांग्रेस के विधायकों के गैर-जिम्मेदाराना रवैये के विरोध में लैंसडाउन चौक पर महानगर अध्यक्ष की अध्यक्षता में पुतला दहन किया गया
प्रत्येक श्वास ईश्वर का प्रसाद है:स्वामी चिदानन्द सरस्वती*