July 2, 2025

शांति व्यवस्था भंग करने पर अलग अलग मामलों में 02 दबोचे

*कोतवाली ज्वालापुर*

*शांति व्यवस्था भंग करने पर अलग अलग मामलों में 02 दबोचे*

दिनांक 30/06/2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत लड़ झगड़ कर शांति भंग करने पर 02 आरोपियों को अलग अलग मामलों में मिशन लगाम के तहत कार्यवाही करते हुए धारा 170 बी.एन.एस.एस में हिरासत पुलिस लिया गया।

आरोपियों का चालान अंतर्गत धारा 170/126/135 बी.एन.एस.एस कर आज ही माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

*Case*-1

बबलजीत सिंह पुत्र जसविन्द्रर निवासी ग्राम डउरी थाना क्रांति चौक जिला संगरूर पंजाब उम्र 26 वर्ष

*Case*-2

शौर्य सैनी पुत्र मनोज सैनी निवासी बैराज कॉलोनी मायापुर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष

*पुलिस टीम-*

1-का0 रवि चौहान

2-का0 कृष्णा रावत

3-का0 नरेंद्र राणा

4-का0 संजय राणा