हरिद्वार (सुरेंद्र बोका़डिया)।ज्वालापुर मोहल्ला कड़छ में लगे बिजली के खंभे हादसों को दावत दे रहे हैं। कई पोल जर्जर हो चुके हैं तो कई गलकर गिरने के कगार पर हैं। पोल में करंट भी आ रहा है ।
ज्वालापुर मोहल्ला कड़छ टैक्स टैक्सप्लास रोड पर सार्वजनिक स्थल मुख्य पर बिजली का पोल लगा हुआ है। बताते चले कि काफी समय से बिजली के खंभे हादसों को दावत दे रहे हैं। कई पोल जर्जर हो चुके हैं तो कई गलकर गिरने के कगार पर हैं। निवासियों द्वारा बताया गया कि आज तो पोल में करंट भी आ रहा है । इतना सब होने के बावजूद भी विद्युत विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है।
यदि जल्द ही इस ओर विजली विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
More Stories
पिथौरागढ़ के ग्राम बांस मैतोली में आयोजित हुआ एसबीआई का वित्तीय समावेशन शिविर
ऑपरेशन कालनेमिः अब तक 4000 सत्यापन, एक बांग्लादेशी समेत 300 से अधिक गिरफ्तार
जनदर्शन, रोजगार, शिक्षा, न्याय, भरणपोषण सरीखे फैसले त्वरित; साक्षात