April 12, 2025

नशे के 1500 इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की

रुड़की क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए अभियान के तहत एक व्यक्ति को 1500 इंजेक्शन रेक्सोजेसिक का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। यह नशीला पदार्थ आजकल के युवाओं में बहुत डिमांड में है, जिसके चलते गंगनहर पुलिस द्वार आदित्य त्यागी निवासी मुजफ्फरनगर को नशीले प्रदत का परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार की रात्रि को गंगनहर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को नशे के 1500 इंजेक्शन लेकर पकड़ा गया है, जो कि इन इंजेक्शन को रुड़की शहर में किसी व्यक्ति को बेचने की फिराक में था। एसएचओ गंगनहर अमरजीत सिंह ने बताया अभियुक्त आदित्य त्यागी के विरोध कोतवाली गंगनहर पर एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है और गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय में आज भेजा गया है