April 18, 2025

समाजसेवी व कांग्रेस नेत्री पूनम भगत को आज हाईकोर्ट से मिली जमानत

हरिद्वार।

समाजसेवी व कांग्रेस नेत्री पूनम भगत को आज हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। वह पिछले चार माह से पुत्रवधू आत्महत्या मामले में जेल में थी। 24 फरवरी को उनकी पुत्रवधू याशिका गौतम घर में मृत मिली थी।

25 फरवरी को याशिका गौतम के परिवार की ओर से ज्वालापुर पुलिस को तहरीर देकर बताया गया था कि दहेज को लेकर भगत परिवार में याशिका का उत्पीड़न किया जा रहा था और इसी को लेकर याशिका की हत्या की गई है। जिसके बाद पुलिस ने पूनम भगत सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

19 मार्च को पुलिस ने पूनम भगत को रुड़की रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करने का दावा किया था। माननीय न्यायालय में हुई सुनवाई में बचाव पक्ष ने अवगत कराया कि जिस वक्त घटना हुई उस वक्त कांग्रेस नेत्री घर पर नहीं थी। केस के सभी पहलुओं को समझने के बाद न्यायालय ने पूनम भगत को जमानत दे दी है। भगत को जमानत मिलने से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है।