July 14, 2025

देवभूमि पधार रहे समस्त शिवभक्तों को कांवड़ यात्रा–2025 की हार्दिक शुभकामनाएं

*देवभूमि पधार रहे समस्त शिवभक्तों को कांवड़ यात्रा–2025 की हार्दिक शुभकामनाएं!*

*देवाधिदेव महादेव की कृपा से यह पवित्र यात्रा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और मंगल का संचार करे, यही कामना है।

*प्रदेश सरकार आस्था और आराधना के इस महापर्व को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आनंदमयी बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। यात्रा के दौरान माँ गंगा की निर्मलता और समाज में अनुशासन की भावना बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।*

*हर हर महादेव !*

*#kavadyatra2025*