November 24, 2024

उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार को भी यात्रा पर विचार करना चाहिएः स्वामी रूपेंद्र प्रकाश

हरिद्वार ।

श्री पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर एवं प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहां की कावड़ यात्रा को प्रतिबंधित किया जाना उचित नहीं है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार को भी इस बारे में पुनर्विचार करना चाहिए और केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत कावड़ यात्रा कराने की अनुमति दी जानी चाहिए।
एक बयान में स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नियमों के साथ कावड़ यात्रा की अनुमति प्रदान की है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी कावड़ यात्रा को प्रतिबंधित करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए और जरूरी एहतियात के साथ यात्रा को अनुमति देनी चाहिए। उन्होंने कहा कावड़ यात्रा पर रोक हिंदुओं की आस्था के साथ कुठाराघात है। सरकार के निर्णय से लाखों कावड़ियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि वह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हैं कि करोड़ों लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए कावड़ यात्रा की अनुमति प्रदान करें।

You may have missed