*एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के आदेशानुसार कांवड मेला के दृष्टिगत 24×7 जीआरपी अलर्ट मोड़ पर*
*अभी कुछ देर पहले:: बी0डी0एस0 टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर की गई सघन चैकिंग*
जीआरपी उत्तराखण्ड क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर श्रावण कावड़ मेला- 2025 के दृष्टिगत जी0आर0पी0,आर0पी0एफ0, बी0डी0एस0 टीम,ए0टी0एस0 टीम की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर संपूर्ण एरिया मे चैकिंग की गई व आने जाने वाले कांवड़ यात्रियों को शांतिपूर्ण तरीके से यात्रा करने व जहरखुरानी से सतर्क रहने हेतु जागरूक किया गया।
More Stories
हजरत मखदूम अली अहमद साबिर साहब के पवित्र दरबार में उर्स मेले का आग़ाज़
आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
अगले 3 घंटों में उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट