July 27, 2025

हरिद्वार को स्वच्छ रखने हेतु — आइए साथ चलें!

*जन अपील*

*हरिद्वार को स्वच्छ रखने हेतु — आइए साथ चलें!*

*जिलाधिकारी हरिद्वार एवं उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की संयुक्त अपील*

*श्रावण मास की पवित्रता और शिवभक्ति की पराकाष्ठा का साक्षी बना हमारा हरिद्वार, जहाँ 11 जुलाई से 23 जुलाई तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से लगभग 4 से 5 करोड़ श्रद्धालु कांवड़ यात्री पवित्र गंगा का जल लेकर शिवधामों की ओर प्रस्थान कर चुके हैं।*

*यह हरिद्वार की अध्यात्मिक महत्ता, हमारी परंपराओं और जनआस्था की सशक्त तस्वीर है।*

*किन्तु इतने विराट जनसैलाब के पश्चात गंगा के अनेक घाटों पर गंदगी की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसे अब हम सबको मिलकर स्वच्छ करना है।*

*📣 इस हेतु दिनांक 26 जुलाई, शनिवार को प्रातः 7:30 बजे से हरिद्वार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम एवं हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में “स्वच्छता महा अभियान” प्रारंभ किया जा रहा है।*

*🙏 इस पुनीत अभियान में हम आपसे विनम्र अपील करते हैं —*

*हरिद्वार के सम्मानित नागरिकगण,*

*पूज्य संत-महात्मा,*

*व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यगण,*

*वे सभी संस्थाएं जिन्होंने गंगा घाटों को गोद लिया है,*

*दुकानदारगण, समाजसेवी संगठन एवं युवावर्ग,*

*आप अपने-अपने नजदीकी घाटों पर प्रातः 7:30 बजे सपरिवार, साथियों और सहयोगियों के साथ पधारें और इस महा सफाई यज्ञ में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करें।*

*🌊 मां गंगा हमारी आस्था व हरिद्वार हमारी पहचान है —*
*इसकी स्वच्छता और गरिमा हमारी जिम्मेदारी है।*

*हमारा एक-एक कदम, हर झाड़ू की हरकत, और हर नागरिक का सहयोग —*
*गंगा मां के चरणों में सच्ची सेवा और उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति आदर का प्रतीक बनेगा।*

*📌 समय: प्रातः 7:30 बजे से, शनिवार, 26 जुलाई 2025*
*📌 स्थान: हरिद्वार के सभी घाट एवं सार्वजनिक स्थल*

*हरिद्वार को स्वच्छ रखें — अपने धर्म, संस्कृति और भावी पीढ़ियों के लिए।*

✍🏻