*नदी किनारे रहा रहे लोगों को जिलाधिकारी ने सतर्क रहने के दिए निर्देश।*
*पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से नदी के जलस्तर की बढ़ने की है सम्भावना*
*हरिद्वार । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद वासियों एवं नदी किनारे रहा रहे लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के कारण गंगा नदी के जलस्तर बढ़ने की संभावना है इसके मध्यनजर नदी किनारे रहा रहे लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों,उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में सतर्क रहने के निर्देश दिए है तथा नदी के जलस्तर बढ़ने के संभावना के दृष्टिगत नदी किनारे रहा रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए सूचित करने के भी निर्देश दिए है।
उन्होंने जनपद की सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम, सिंचाई विभाग, वन विभाग एवं पुलिस के कंट्रोल रूम में तैनात किए गए अधिकारियों एव कार्मिकों को सतर्क रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन संवेदनशीलता के साथ करे।किसी भी क्षेत्र में कोई घटना गठित होने पर इसकी सूचना तत्काल जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जाए जिससे कि तत्काल आवश्यक करवाई की जा सके ।
More Stories
हजरत मखदूम अली अहमद साबिर साहब के पवित्र दरबार में उर्स मेले का आग़ाज़
आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु हरिद्वार पुलिस की कसरत जारी
अगले 3 घंटों में उत्तराखंड के कई जिलों में येलो अलर्ट