*हरिद्वार पुलिस*
*सेवानिवृत हुए सदस्य को हरिद्वार पुलिस ने दी यादगार विदाई*
*लंबे सेवाकाल के पश्चात सेवानिवृत्त हुए 01 सदस्य*
*पुलिस कार्यालय में विशेष विदाई कार्यक्रम किया गया आयोजित*
*एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर दिया सम्मान*
आज दिनांक 30/08/25 को अपने लंबे सेवाकाल पूर्ण करने पर सेवानिवृत होने वाले सदस्य को एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेंद्र डोभाल द्वारा पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में फूल माला पहनाकर मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए ससम्मान विदाई दी गई।
*सेवानिवृत होने वाले सदस्य का विवरण-*
दिनांक 31.08.2025 को अधिवर्षता अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त होने वाले हे0कानि0 पदमेन्द्र सिंह बर्त्वाल का विवरण-
श्री पदमेन्द्र सिंह बर्त्वाल दिनांक 30.04.2002 को एक्स आर्मी कोटे से पुलिस विभाग में कानि० के पद पर भर्ती हुए एवं वरिष्ठता के आधार पर दिनांक 30.12.2022 को इन्हे हे०कानि०के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी है। श्री पदमेन्द्र सिंह बर्त्याल मूल रूप से जनपद रूद्रप्रयाग के मूल निवासी है। इनके द्वारा पुलिस विभाग में 23 वर्ष 04 माह की सेवा की गयी है तथा सेवा के दौरान इन्हें अच्छे कार्यों के लिये उच्चाधिकारियो द्वारा समय- समय पर पुरस्कृत किया गया है। श्री पदमेन्द्र सिंह बर्त्वाल जनपद हरिद्वार के साथ ही जनपद पौड़ी गढ़वाल में भी नियुक्त रहे है।
सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राइम/ सिटी/ देहात, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
More Stories
आमजनमानस की शिकायतो के निराकरण हेतु थाना श्यामपुर में किया गया “थाना दिवस” का आयोजन
हरिद्वार पुलिस की मेडिकल स्टोरों पर ताबड़तोड़ छापामारी से मेडिकल संचालकों में हड़कंप
भारी बारिश का अलर्ट : हरिद्वार पुलिस सतर्क