*हरिद्वार पुलिस*
*24वीं अंतरजनपदीय/वहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का समापन*
*हरिद्वार पुलिस के खाते में 02 गोल्ड सहित कुल 05 पदक*
*मेडल लेकर लौटे खिलाड़ियों से मिले एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल*
*बधाई देते हुए भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए दी शुभकामनाएं*
जनपद देहरादून पुलिस लाइन में आयोजित 24वीं अंतरजनपदीय/वहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 का सकुशल समापन हो गया है।
प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए 02 गोल्ड मेडल के साथ कुल 05 पदक जीते। जिसमें जूडो में रवि कुमार और वीरेंद्र ने स्वर्ण पदक, वुशू में रविकांत ने कांस्य पदक, ताईक्वांडो में सुनील ने कांस्य पदक व पेंचक सिलाट में रवि ने रजत पदक जीता।
प्रतियोगिता समाप्त होने पर मेडल के साथ हरिद्वार लौटे खिलाड़ी व कोच मुकेश नैनवाल व भूपेंद्र सिंह से एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा अपने कैम्प कार्यालय में मुलाकात कर बधाई दी व भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ दी।
मेडल जीत कर लौटे तीन खिलाड़ी इस माह श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) में होने वाली अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

More Stories
SSP हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में सुलझी अधजली लाश की गुत्थी
215 नव नियुक्त युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए
मुख्यमंत्री ने किया ₹185.20 करोड़ से बनने वाले शारदा कॉरिडोर परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ