September 11, 2025

बेरोजगार युवाओं,किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराए- मुख्य विकास अधिकारी

*बेरोजगार युवाओं,किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराए- मुख्य विकास अधिकारी*

*स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराए जाने के लिए बैंकों को प्रेषित किए जाने वाले आवेदनों पर अनावश्यक आपत्ति न लगाई जाए- मुख्य विकास अधिकारी*

*सभी पेंशनरों एवं छात्र वृत्ति पाने वाले छात्र छात्राओं के बैंक खातों को आधार से लिंक करने के दिए निर्देश*

*कम ऋण जमा अनुपात बैंक शाखाओं को ऋण जमा अनुपात (C D Ratio) को बढ़ाने के दिए निर्देश।*

*हरिद्वार । जनपद के बेरोजगार युवाओं, किसानों एवं कमजोर वर्ग के लोगों को विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार परख योजनाओं के लिए बैंकों को ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु आवेदनों को प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जिला कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति/जिला सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक में उपस्थित बैंक प्रबंधकों को दिए।

बैठम की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए ही कि विभिन्न विभागों के माध्यम से स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने हेतु पात्र लाभार्थियों के जो भी आवेदन पत्र बैंकों को उपलब्ध कराए जाते है उन्हें शीर्ष प्राथमिकता से स्वीकृत करते हुए ऋण उपल्ब्ध करना सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि प्राय यह देखने में आ रहा है कि कई बैंकों शाखाओं द्वारा बिना किसी आपत्ति के आवेदन पत्र वापिस किए जा रहे है जो स्थिति ठीक नहीं है।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि जो बैंक बिना कारण के ऋण आवेदन पत्र निरस्त कर एवं संबंधित विभाग को वापिस कर रहे है ऐसे बैंक शाखाओं को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के भी निर्देश दिए ।

जनपद में बैंक खातों को आधार से सीडिंग करने तथा जिन पेंशनरों एवं छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जा रही है ऐसे खाताधारकों के खाते आधार से लिंक कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने ऋण जमा अनुपात (C D Ratio) की समीक्षा करते हुए 40 प्रतिशत से कम ऋण जमा अनुपात वाले बैंक शाखाओं को अधिक से अधिक ऋण वितरित कराते हुए उपलब्ध कराते हुए 40 प्रतिशत से अधिक ऋण जमा अनुपात (C D Ratio) बढ़ाने के निर्देश दिए।उन्होंने सभी विभागों एवं बैंक प्रबंधकों से उपेक्षा की है की उनके द्वारा जो भी डेटा वेब साइट पर जो भी डेटा /अपलोड किया जाता है उसका किसी भी प्रकार की गड़बड़ी एवं भिन्नता नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

बैठक में महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना,जिला कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी,जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, पशु चिकित्साधिकारी डॉ डीके चंद सहित संबंधित बैंकर्स व अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।