July 2, 2025

रानीपुर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

हरिद्वार।

हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफतार किया है। बदमाशों के पास से एक अवैध तमंचा, लूटे हुए पैसे, मोबाईल, और एक अचापी मोटरसाईकिल बरामद की है। आरोपियों ने रविवार रात को एक आटा चालक के साथ लूट की थ्। जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया।
रानीपुर कुंदन ंिसंह राणा ने बताया कि रविवार को रात को दिवाकर, आकाश और विशाल नाम के तीन बदमाशों ने ज्वालापुर की धीरवाली क्षेत्रा से पुनीत कुमार नाम के आॅटो चालक से मोबाईल और उसकी दिन भर की मेहनत के 200 रूपये लूट लिए। पुनीत की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड के प्रयास शुरू कर दिए। सुबह 4 बजे पुलिस चेकिंग कर रही थी कि एक अपाची मोटरसाईकिल पर सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। भागते हुए बीएचईएल के सेक्टर3 के पास गिरफ्तार किया है।