April 12, 2025

कुमाऊँ के सबसे बड़े अस्पताल में डॉक्टरों और मरीज के तीमारदारों के साथ जमकर मारपीट

हल्द्वानी।

कुमाऊँ के सबसे बड़े अस्पताल में एक बार फिर से जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के तीमारदारों के साथ बदसलूकी किये जाने का मामला सामने आया है। देर रात अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी के धानमिल इलाके के रहने वाले योगेश अपने पिता का इलाज कराने अस्पताल आये थे जहां जूनियर डॉक्टरों से उनकी कहासुनी हो गयी उसके बाद उनके साथ जमकर मारपीट औऱ बदसलूकी की गई, मारपीट में मरीज के परिजनों को काफी चोट आई हैं। जिनका बेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा हालात को काबू में किया गया। सुशीला तिवारी अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है, यदि घटना सही पाई गयी तो दोषीयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना का सीसीटीवी फुटेज़ खंगाल रही है।