*थाना जीआरपी हरिद्वार*
*कप्तान तृप्ति भट्ट के ऊर्जावान नेतृत्व में जीआरपी हरिद्वार पुलिस को फिर मिली शानदार सफलता*
*शराब पिलाने को लेकर हुए झगड़े में यात्री के पेट में चाकू घोंपने वाले बाबा को भेजा जेल*
*जानलेवा हमला करने वाले तमिलनाडु के बाबा शिव कुमार को 12 घंटे के भीतर पकड़ने पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई*
*घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद, तमिलनाडु भागने की फिराक में था बाबा, ऐन वक्त पर जीआरपी हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा*
कप्तान तृप्ति भट्ट के शार्प नेतृत्व एवं एएसपी अरुणा भारती व सीओ स्वप्निल मुयाल के निकट पर्यवेक्षण में कार्य कर रही जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने वाले फरार तमिलनाडु के बाबा को 12 घंटे के अंदर पकड़ने में सफलता हासिल की है जिसको आज माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
*घटना–*
कल दिनांक 12 सितंबर 2025 कुछ सुबह लगभग 9:30 बजे बस अड्डा हरिद्वार पर तमिलनाडु के बाबा ने गाड़ी के इंतजार में बैठे नेपाल के यात्री भीमा पुत्र महावीर से शराब पिलाने को कहा। भीमा द्वारा बाबा को मना करने पर बाबा आग बबूला हो गया और चाकू से भीमा पर हमला कर दिया जो भीमा द्वारा बचाव करने पर बाएं हाथ पर लगा जिस पर भीमा ने गुस्से में आकर वहीं पड़े पत्थर से बाबा के सिर पर चोट मारी और रेलवे स्टेशन की तरफ भागा। खून बहने पर बाबा बुरी तरह नाराज हो गया और भीमा का पीछा करते हुए रेलवे स्टेशन परिसर में टिकट घर के पास सीढ़ियों पर भीमा के पेट में चाकू से गहरा वार कर दिया आसपास मौजूद व्यक्तियों द्वारा बीच बचाव करने पर बाबा मौके से फरार हो गया। जिसके तलाश हेतु तीन टीमें लगाई गई।
घायल को जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु जीडी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां जीआरपी हरिद्वार पुलिस की त्वरित की गई कार्रवाई से मरीज की जान बच गई और डॉक्टर द्वारा बताया गया कि अब उसकी हालत खतरे से बाहर है।
अस्पताल से थाने आकर मरीज आवेदक भीमा पुत्र महावीर निवासी बांसगड़ी मोतीपुर गाबिश नंबर 3 आंचल भेरी जिला बर्दिया रुपईडीहा नेपालगंज नेपाल की तहरीर पर जी०आर०पी० हरिद्वार पर मु०अ०सं०- 89/25, धारा-109(1), 352 BNS बनाम शिव कुमार पंजीकृत किया गया।
*कैसे पकड़ा गया बाबा–*
घटना को अंजाम देने वाला तमिलनाडु का बाबा शिव कुमार उसकी तलाश में लगी पुलिस टीमों से छुपते छुपाते तमिलनाडु भागने की फिराक में था लेकिन तेज़-तर्रार जीआरपी हरिद्वार पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित की गई पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर से पकड़ा गया।
बाबा शिवकुमार द्वारा बताया गया कि वह सिर्फ तीन दिन पहले की हरिद्वार आया है और यहां से भाग कर तमिलनाडु जाना चाहता था ताकि वह कभी पकड़ा नहीं जा सके लेकिन माननीय न्यायालय के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में इस समय जेल के अंदर है। बाबा के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*कप्तान द्वारा सराहना–*
मात्र 12 घंटे के अंदर अभियुक्त को पकड़ने पर कप्तान द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई है।
*अभियुक्त–*
शिव कुमार पुत्र मारुदु पण्डि निवासी टेनी मवटटम थाना अल्ली नगरम तमिलनाडु उम्र 37 वर्ष
*बरामदगी*
हमले में इस्तेमाल चाकू
*पुलिस टीम थाना जीआरपी–*
1-सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार
2-हेड कांस्टेबल पृथ्वी नेगी
3-कांस्टेबल जाहुल मिर्ज़ा
More Stories
उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में मिले गोल्डन बैन्यान अवार्ड
राष्ट्रीय लोक अदालत* में एक ही दिन में पूरे जिले के न्यायिक अधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर *14,445* मामलों का निस्तारण किया गया
जनपद के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र नागथात अंतर्गत 15 सितम्बर को डीएम सविन बंसल बहुउद्देशीय शिविर के माध्यम से जनमानस को करेंगे योजनाओं से लाभान्वित