September 14, 2025

देश के सभी जिलों में विशाल स्तर पर मनायी जाएगी 650वीं रविदास जयंती :सुरजीत कुमार

विशाल स्तर पर भव्य रूप से मनायी जाएगी 650वीं रविदास जयंती

देश के सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम -सुरजीत कुमार

हरिद्वार। शिरोमणि गुरू रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत कुमार ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज की 650वीं जयंती विशाल स्तर पर भव्य रूप से मनायी जाएगी। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सुरजीत कुमार ने बताया कि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में उत्तराखंड सहित देश के सभी जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक साल निरंतर कार्यक्रमों का आयोजन कर संत रविदास महाराज की शिक्षाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाला युग संत रविदास के नाम से जाना जाएगा। समाज में एकता, समरसता, समानता का वातावरण स्थापित होगा। सुरजीत कुमार ने बताया कि तुगलकाबाद रविदास मंदिर निर्माण काम जल्द शुरू होगा। संत रविदास के विचारों और शिक्षाओं को आगे बढ़ा रही शिरोमणि गुरू रविदास महापीठ के पदाधिकारी और सदस्य तुगलकाबाद रविदास मंदिर समिति का सहयोग करते हुए देश में गांव-गांव जाकर मंदिरों की मिट्टी और पानी एकत्र करेंगे। जिसका उपयोग मंदिर निर्माण में किया जाएगा।  महापीठ के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डा.धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 12 अक्टूबर को हरिद्वार में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। अधिवेशन में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व महापीठ के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम भी शामिल होंगे। 

पूर्व विधायक एवं दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि तुगलकाबाद मंदिर के पुनर्निर्माण को भव्य और दिव्य बनाने के लिए महापीठ हरसंभव सहयोग करेगी।

प्रैसवार्ता के दौरान अशोक भारती, किशोर पाल, विजयपाल, सतीश कुमार, राजेश गौतम, जिला अध्यक्ष देशराज’, सुरेंद्र कुमार, नेहा बर्मन, सोनू कुमार, वीरेंद्र कुमार, साधु संप्रदाय से संदीप खत्री, डा.संजय, भूप सिंह सहित महापीठ के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।