*कोतवाली ज्वालापुर*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार चलाया गया जन-जागरूकता अभियान कार्यक्रम*
*जागरूकता कार्यक्रम हेतु राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पहुंची ज्वालापुर पुलिस*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा स्कूल कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
उक्त आदेशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ज्वालापुर में छात्राओं के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई।
इस गोष्ठी का आयोजन प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुन्दन सिंह राणा के निर्देशन में किया गया, जिसमें प्रभारी चौकी रेल उप-निरीक्षक नवीन नेगी, महिला कॉन्स्टेबल पूनम सौरियाल, कॉन्स्टेबल अमित गौड़ व कॉन्स्टेबल राजेश बिष्ट शामिल रहे।
इस दौरान उपस्थित छात्राओं को अवैध मादक पदार्थों के सेवन व नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी गई।
साथ ही उन्हें उत्तराखंड पुलिस एप और गौरा शक्ति एप के माध्यम से महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस से संपर्क करने की प्रक्रिया समझाई गई।
पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को यह भी अवगत कराया गया कि E-FIR सुविधा के माध्यम से अपराधों का ऑनलाइन पंजीकरण कराया जा सकता है। साथ ही साइबर अपराध की स्थिति में तत्काल 1930 नंबर पर संपर्क कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकती है।
More Stories
कप्तान तृप्ति भट्ट के सशक्त नेतृत्व में सफलता प्राप्त करती जीआरपी हरिद्वार पुलिस
पारा; ऐसे कार्मिकों पर जल्द गिर सकती है बड़ी गाज; डीएम ने तलब की पत्रावली
मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन के भीतर दून अस्पताल में बढ़ी सुविधाएं