September 19, 2025

स्वास्थ्य शिविर ने 550 मरीजों का किया गया परीक्षण एवं उपचार

*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर में आयोजित किया गया ,जिसका शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया।*

*स्वास्थ्य शिविर ने 550 मरीजों का किया गया परीक्षण एवं उपचार।*

*हरिद्वार।   जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ज्वालापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया जिसका शुभारंभ विधायक रानीपुर आदेश चौहान द्वारा किया गया।

स्वास्थ्य शिविर को संबोधित करते हुए विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस के अवसर पर देश भर में स्वास्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है जिसका मूल उद्देश्य आम जन एवं महिलाओं के स्वास्थ्य बेहतर उपचार करना प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्य मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशन में जनपद के सभी क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य सभी को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है ।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह ने उपस्थित सभी मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके सिंह ने अवगत कराया है कि आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्वालापुर में आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 550 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ब्लैड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया गया,जिसमें 16 यूनिट ब्लैड डोनेशन किया गया तथा 16 दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीकरण भी कराया गया तथा 02 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।

उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि 27 निक्षय मित्र रोगियों को भी गोद लिया गया।उन्होंने कहा कि कल और आज आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों में भरी सांख्य में लोग पहुंच रहे है तथा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे है। अब तक आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से 1700 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल वर्मा,स्थानीय जनप्रतिनिधि, चिकित्सक मेडिकल कॉलेज की टीम एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए स्थानीय लोग मौजूद रहे।