September 22, 2025

24 घंटे के भीतर महिला से कुंडल स्नैचिंग की घटना का खुलासा

*कोतवाली ज्वालापुर*

*24 घंटे के भीतर महिला से कुंडल स्नैचिंग की घटना का खुलासा*

*हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर, छीने गए कुंडल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद*

दिनांक 19-9-2025 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत एक मोटर साईकिल सवार व्यक्ति ने पीछे से झपट्टा मारकर महिला के कान से उसके कुण्डल छीन लेने के सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार पर मु0अ0सं0-526/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरों की मदद से गहन छानबीन करते हुए 24 घंटे के भीतर घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को नहर पटरी पर वाहन चैकिंग के दौरान घटना में प्रयुक्त बाइक व छीने गए कुंडल के साथ दबोचा गया।

बरामदी के आधार पर मुकदमें में धारा 317(2) बीएनएस की बढोतरी की गयी है।

*बरामदगी* –

1- 02 कुण्डल पीली धातू (छिने हुए)

2- घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रंग सिल्वर नं0-UK-08-AP-8479

*गिरफ्तार अभियुक्त*

नसरत पुत्र खलील निवासी इक्कड कला थाना पथरी हरिद्वार उम्र-25 वर्ष

*पुलिस टीम*

1-30नि0 देवेन्द्र चौहान

2-हे0का0 242 हिमेश

3-का0 699 दिनेश

4-का0 09 रोहित बरोडिया

5-का0 514 मनोज डोभाल