*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत लगाया जा रहे स्वास्थ्य शिविरो में क्षेत्र वासियों को मिल रहा है लाभ।*
*सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरसान में आयोजित स्वास्थ्य शिविर ने 470 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार।*
*स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी श्रीमति नीशू राठी ने किया गया ।*
*हरिद्वार । जनपद वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत आज स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नरसान में किया गया ।
इस अवसर पर श्रीमति नीशू राठी अध्यक्ष गन्ना समिति ने कहा कि आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र वासियों को इसका लाभ मिल रहा है जिसमें स्वास्थ्य शिविरों में पहुंच रहें लोगों का उपचार निःशुल्क किया जा रहा है, इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया,उन्होंने आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लोगों को शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह ने अवगत कराया है कि आज आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर में 470 व्यक्तियों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है जिसमें एक्स-रे, आर०के०एस० के०, ए०एन०सी०, आँखों की जाँच बाल रोग, दन्त चिकित्सा तथा विकलांग प्रमाण-पत्र आदि सुविधाओं का लाभ उठाया गया।
इस अवसर पर डॉ० आर० के० सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार, डॉ० अनील वर्मा, (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार), डॉ अचिन्तन गर्ग (चिकित्सा अधीक्षक), सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, नारसन, डॉ० अलका तोमर एवं डॉ० उसमान, चिकित्सा अधिकारी, श्री अमरीश एवं कमलेश, फार्मेसी अधिकारी, श्री अनुज भारद्वाज, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धम, श्री दिवांशु शर्मा, एकाउंट कम एडमिन ऑफिसर, श्री आकाश सैनी, कनिष्ठ सहायक, डॉ० विकास भट्ट, सी०एच०ओ०, डॉ० अमिता भारती, सी०एच०ओ० श्री किशन पाल, आर०के०एस० काउन्सलर, एवं समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
More Stories
हरिद्वार सासंद ने सेवा पर्व पर पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद में आयोजित शिविर का स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ
बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में