September 22, 2025

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद में आयोजित शिविर का स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ

*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद में आयोजित शिविर का स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत ने किया शुभारंभ।*

*आयोजित स्वास्थ्य शिविर मेें 184 लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार।*

हरिद्वार । स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रोशनाबाद हरिद्वार निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ मा0 स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार, डा0 धन सिहं रावत के द्वारा किया गया प्रा0स्वा0 केन्द्र रोशनाबाद में आयोजित स्वास्थय शिविर में 184 लाभार्थियों द्वारा सेवाओं का लाभ लिया गया मा0 मंत्री जी द्वारा बताया गया कि मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस दिनांक 17 सितम्बर.2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में लगभग 4500 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमे प्रदान की जाने वाली सभी सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है मा0 स्वास्थ्य मंत्री जी ने आम जनमानस से आवाहन किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाये मा0 स्वास्थ्य मंत्री जी के द्वारा यह भी अवगत कराया गया है की जल्द ही प्रेस प्रतिनिधियों और हरिद्वार नगर निगम के कर्मचारी एंव पर्यावरण मित्रों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा।

स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, प्रदेश मिडिया प्रभारी विकास तिवारी, सेवा पखवाडा जिला संयोजक, लव शर्मा, डा0 आर0के0सिहं मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार, डा0 अशोक कुमार तोमर, डा0 आलोक तिवारी, डा0 अनिल वर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 आरती बहल चिकित्सा अधीक्षक, सामु0 स्वा0 केन्द्र बहादराबाद, डा0 कोमल प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा0 स्वा0 केन्द्र रोशनाबाद, डा0 बिपिन पोखरियाल एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।