हरिद्वार सासंद ने सेवा पर्व पर पौधरोपण कर दिया हरियाली का संदेश*
हरिद्वार । आज बैरागी कैंप स्थित नगर वन में आयोजित सेवा पर्व 2025 के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरिद्वार सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत,राज्यमंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि ने वृक्षारोपण किया।
सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर वन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह अभियान पर्यावरण के सरंक्षण के लिए है आनी वाली पीढ़ियों को हराभरा पर्यावरण और भविष्य दे सकेंगे, हम लोग आज जितना अधिक पौधारोपण करेंगे,भविष्य में पर्यावरण उतना ही अधिक स्वच्छ एवं सुरक्षित रहेंगा।उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए हर व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए,उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नीम,बरगद,आम,पीपल सहित विभिन्न प्रकार के वृक्षारोपण किया।
इस दौरान सासंद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस से देश भर में सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है,इसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा जनसेवा से संबंधित हैं। आज एक नया अभियान की शुरुआत हुई है जो जीएसटी-टू के रूप में देश को समर्पित हुआ है। इसमें तमाम तरह की रियायतें चाहे उपभोक्ता या उत्पादक हो,तमाम नीतिगत प्रवर्तन जीएसटी में हुए है और उसका आम आदमी से लेकर खास आदमी तक उसका फायदा होगा, स्वदेशी को लेकर हम जागरूकता कर रहे है। माननीय प्रधानमंत्री ने कल राष्ट्र को संबोधित करते हुए जीएसटी के फायदों की बात की ओर हम लोग स्वदेशी वस्तुओ का इस्तेमाल करे और स्वदेशी वस्तुओं एवं ब्रांड डेवलप करे,ओर देश से विदेश तक हमारे घेरलू उत्पाद है वह जाए इसके लिए हमें उस स्टैंडर्ड तक पहुंचना पड़ेगा।
इस अवसर पर सीएफ शिवालिक सर्किल राजीव धीमान ,डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध,प्रदेश मीडिया संयोजक विकास तिवारी,जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, लव शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, एसडीओ पूनम कैंथोला, रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी,सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
जिलाधिकारी कार्यालय में पोषण माह का श्री डीपीओ धर्मेन्द्र यादव, श्रीमती मीना रावत और प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री के. एन तिवारी जी द्वारा उदघाटन किया गया
नवरात्रि के प्रथम दिन उत्तराखंड़ आपदा पीड़ितों के लिये विशेष प्रार्थना व यज्ञ
बागेश्वर जिला चिकित्सालय में बच्चे की मौत : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई