August 21, 2025

कावड़ मेला रद्द करने से युवा व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला  फूँका

हरिद्वार।

कावड़ मेला रद्द करने से नाराज युवा व्यापारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्य सरकार का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया गया। गाइडलाइन के साथ कावड़ मेला शुरू कराने की मांग की। अपर रोड पर युवा व्यापारी अमन शर्मा के नेतृत्व में युवा व्यापारियों ने एकत्र होकर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।

युवा नेता अमन शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है। कोरोना के कारण व्यापारी बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है। व्यापार बिल्कुल चौपट हो चुका है। कावड़ मेले से व्यापारियों को काफी उम्मीदें थी। लेकिन सरकार ने इसे भी रद्द कर व्यापारियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

 

सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न करना बंद करे। मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सरकार को कांवड़ यात्रा को बंद नहीं करना चाहिए था। कांवड़ मेले से हजारों लोगों का कारोबार चलता है। लगातार दूसरे साल कांवड़ मेला रद्द पर शिवभक्तों और व्यापारियों को निराश किया गया है। आयुष पाराशर ने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन कराते हुए सरकार को कांवड़ मेला शुरू कराना चाहिए।

 

माधव बेदी और अतुल चौहान ने कहा कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए सभी यात्राओं को खत्म करने का काम कर रहीं है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुतला दहन करने वालों में करण शर्मा, राघव, कशिश भाटिया, सौरभ वर्मा, विकास वालिया, विक्की,मंटू, विकास शर्मा, हिमांशु वर्मा, गगन अग्रवाल, गौरव अरोरा, कुलदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, ऋषि,राहुल, रोहित, आशीष वर्मा, विनय शर्मा, राहुल दीक्षित आदि मौजूद रहे।

 

FacebookTwitterEmailWhatsApp

You may have missed