हरिद्वार।
कोरोना काल में कुंभ की भीड़ से सबक लेकर कांवड़ यात्रा को रद्द करने के बाद सरकार सख्ती के मूड में नजर आ रही है। कांवड़िये हरिद्वार में प्रवेश न कर पाये इसके लिए 24 जुलाई से उत्तराखण्ड से लगने वाली अंतरर्राज्यीय सीमाएं सील कर सभी चैक पोस्टों पर पुलिस की तैनाती कर दी की जायेगी। बाहर से आने वाले कांवड़ियों को पहले सबझा बुझा कर वापिस भेजा जायेगा। अगर वे फिर भी नहीं माने तो पुलिस सख्ती करेगी और जबरन उत्तराखण्ड में प्रवेश करने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार पड़ोसी राज्यों से बातचीत कर कांवड़ियों को उन्हीं राज्यों में रोकने की बात चल रही है ताकि किसी तरह से कांवड़ियों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अगर टैंकर से गंगा जल ले जाना चाहें तो इसके लिए दो लोगों को अनुमति दी जा सकती है।
More Stories
चुनावी मैनेजमेंट में कौशिक का कोई सानी नहीं
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की
दून उद्योग व्यापार मण्डल का एलान, 2 घण्टे बाजार बन्द कर के आक्रोश रैली को देंगें समर्थन