October 17, 2025

अवैध खनन की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने की कार्यवाही

थाना बहादराबाद

अवैध खनन की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने की कार्यवाही

02 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन में किया सीज़

चौकी शांतरसा क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर बहादराबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते घेराबंदी कर रतमउ नदी में अवैध खनन कर रही 02 ट्रैक्टर ट्राली को अवैध खनन और ओवरलोडिंग में सीज किया गया।

अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है। अवैध खनन के विरूद्ध बहादराबाद पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।

पुलिस टीम
01.उ०नि० अमित नौटियाल -चौकी प्रभारी कस्बा
02. कानि० शाहआलम
03. कानि० प्रीतम
04. कानि० चन्दन