*राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम ने किया ग्राम मुंडलाना का निरीक्षण*
*ग्राम मुंडलाना ब्लाक नारसन में डेंगू बुखार के फैलने एवं संभावित बुखार से मौत होने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम मृतकों के घर जाकर जानकारी प्राप्त की*
*हरिद्वार । जिला मलेरिया अधिकारी हरिद्वार सी.एम. अथवाल ने अवगत कराया कि ग्राम मुंडलाना ब्लाक नारसन में डेंगू बुखार के फैलने एवं संभावित बुखार से दो लोगों की मृत्यु की सूचना पर राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण टीम द्वारा आज गांव पहुंच कर मृतकों के घर जाकर उनके परिजनों से मिले तथा संभावित बुखार से हुई मौत के कारणों के बारे में जानकारी ली गई।
उन्होंने अवगत कराया कि संभावित बुखार से हुई मृत्यु में सितारा 32 वर्ष महिला तथा रत्तन लाल महिला 22 वर्ष ग्राम मुंडलाना शामिल हैं। उन्होंने अवगत कराया कि टीम द्वारा मृतक के परिजनों से मिलकर मौत के कारणों के बारे में पता किया गया। परन्तु उनके परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार किसी भी तरह की जांच रिपोर्ट अथवा चिकित्सालय का कोई भी पर्चा प्राप्त नहीं हुआ।
उन्होंने अवगत कराया कि डेंगू वालिंटियर द्वारा 60 घरों का भ्रमण किया गया जहां 112 सामग्रियों को जांचा गया तथा 6 में लार्वा प्राप्त हुआ एवं 6 लोगों में बुखार पाया गया। उन्होंने अवगत कराया कि आज मुडलाना गांव में स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया जिसमें 106 लोगों की जांच की गई तथा 58 संभावित लोगों के सैम्पल लिया गया। सभी संभावित लोगों को उपचार प्रदान किया गया।
उन्होंने अवगत कराया कि टीम द्वारा गांव में थर्मल फागिंग करायी गई तथा ग्राम प्रधान से मिलकर गांव में फैले बुखार को लेकर चर्चा की गई, जिसमें पता चला कि कुछ दिनों से गांव में अज्ञात बुखार से लोग पीड़ित हैं। उन्होंने अवगत कराया कि गांव में टीम द्वारा डेंगू जागरूक अभियान के तहत डेंगू पम्पलेट का वितरण किया गया तथा डेंगू जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए।
More Stories
मुख्य सचिव ने सचिवालय में प्रदेश में झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास से सम्बंधित बैठक ली
धामी सरकार – चली गरीब के द्वार
अल्पसंख्यक शिक्षा कानून से अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षा अधिकार सुरक्षित रहेंगे:सुनील सैनी