October 11, 2025

नगर निगम हरिद्वार, पुलिस विभाग एवं उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया

हरिद्वार । श्री नन्दन कुमार (आई०ए०एस०) नगर आयुक्त महोदय, नगर निगम हरिद्वार के निर्देश के क्रम में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अन्तर्गत पावन धाम आश्रम के सामने स्थित सर्वानन्द घाट क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भूपतवाला के पास नैशनल हाईवे के समीप स्थित अतिक्रमण को नगर निगम हरिद्वार, पुलिस विभाग एवं उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया है। अतिक्रमण टीम में नगर निगम हरिद्वार की ओर से श्री श्याम सुन्दर प्रसाद (टीम प्रभारी) श्री नाथीराम, श्री गौरव सागर, श्री सुभाष, श्री नवीन अरोडा, श्री मुकेश आचार्य, श्री सोनू, श्री मोहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस विभाग की ओर से श्री सतेन्द्र भण्डारी (चौकी इंचार्ज), श्री चरण सिंह (चौकी इंचार्ज), श्री संदीप वर्मा (एस०आई०), श्री दीपक ध्यानी, श्री नन्द किशोर (एस०एस०आई०) श्री शिवानन्द घिल्डियाल, श्री सुमित कुमार, सुश्री शोभा, सुश्री अनिता थापा आदि उपस्थित रहे तथा उत्तराखण्ड सिंचाई विभाग की ओर से श्री पारस राम सागर (जिलेदार), श्री वीरेन्द्र कुमार (सींच पर्यवेक्षक), श्री ओमवीर सिंह (सींच पर्यवेक्षक) आदि उपस्थित रहे।