October 12, 2025

साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु SSP हरिद्वार द्वारा जागरूकता अभियान चलाने हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया

*साइबर क्राइम सेल, जनपद हरिद्वार*

*साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु SSP हरिद्वार द्वारा जागरूकता अभियान चलाने हेतु समस्त प्रभारियों को निर्देशित किया गया है*

*साइबर क्राइम सेल हरिद्वार द्वारा गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया कार्यक्रम।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल हरिद्वार द्वारा दिनांक 11.10.2025 को गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय कैंपस में साइबर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में 31 UK Battalion NCC Haridwar के लगभग 300 अधिकारीगण एवं कैडेट्स सम्मिलित हुए। टीम द्वारा प्रतिभागियों को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रकारों, उनके नए तरीकों (Modus Operandi) तथा साइबर ठगी से बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही, उपस्थित सभी कैडेट्स को जागरूकता संबंधी पंपलेट्स वितरित किए गए तथा किसी भी साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित किया गया।

साइबर अपराधों से सतर्क रहें, अजनबियों द्वारा भेजे गए लिंक या कॉल पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। आपकी सजगता ही आपकी सुरक्षा है।