हरिद्वार।
नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 58 से बीजेपी पार्षद लोकेश कुमार पाल ने एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर थाना कनखल की चौकी जगजीतपुर को थाना बनाए जाने की मांग की है। लोकेश पाल ने पत्र लिखकर कहा है कि 1999 में उनके वार्ड राजा गार्डन क्षेत्र में जगजीतपुर पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी। उस समय इस चौकी क्षेत्र में 8, 10 हजार की आबादी थी। लेकिन इस समय जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में कई कॉलोनियां और रिहायशी क्षेत्र बढ़ जाने की वजह से अब इस चौकी के अंतर्गत 50 से 60 हजार की आबादी रहती है।
जिसकी दृष्टिगत उन्होंने एसएसपी से जगजीतपुर चौकी को थाना बनाए जाने और अन्यत्र क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग की है। जिससे क्षेत्र की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
More Stories
शीतकालीन यात्रा के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को प्रधानमंत्री ने बार-बार सराहा
बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल, मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला, विशिष्ट विभूतियों ने किया कैंसर हाॅस्पिटल का भूमि पूजन
समाजसेवी खटाना ने पेयजल निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए