August 21, 2025

पार्षद लोकेश कुमार पाल ने एसएसपी को पत्र दिया जगजीतपुर को थाना बनानेे को लेकर 

हरिद्वार।

नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 58 से बीजेपी पार्षद लोकेश कुमार पाल ने एसएसपी हरिद्वार को पत्र लिखकर थाना कनखल की चौकी जगजीतपुर को थाना बनाए जाने की मांग की है। लोकेश पाल ने पत्र लिखकर कहा है कि 1999 में उनके वार्ड राजा गार्डन क्षेत्र में जगजीतपुर पुलिस चौकी की स्थापना की गई थी। उस समय इस चौकी क्षेत्र में 8, 10 हजार की आबादी थी। लेकिन इस समय जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में कई कॉलोनियां और रिहायशी क्षेत्र बढ़ जाने की वजह से अब इस चौकी के अंतर्गत 50 से 60 हजार की आबादी रहती है।

जिसकी दृष्टिगत उन्होंने एसएसपी से जगजीतपुर चौकी को थाना बनाए जाने और अन्यत्र क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाए जाने की मांग की है। जिससे क्षेत्र की जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

You may have missed